लीडिफाई इंडिया , लीडरशिप क्लब ऑफ इंडिया मोस्ट इनलुएंशियल लीडर्स अवार्ड का आयोजन ऑनलाइन रखा गया। जिसका उद्देश्य भारत वर्ष मे सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का चयन कर, उनका सम्मान करना है। और अपने अपने क्षेत्र में उत्तीर्ण कार्य करने पर देश के समाजसेवियों को मोस्ट इन्लफुएंशियल लीडर्स पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। विजताओ की प्रथम सूची जिसमे देश के २० विजेताओं का चयन किया गया है।
विजयताओं में कोपरा, रायपुर, छत्तीसगढ़ से हेडमास्टर साहब डॉ. मुन्नालाल देवदास, डॉ. प्रीति श्रीमाल वडोदरा गुजरात से, समाजसेवी श्री उमेश चंद्र साईबाबा उत्तर प्रदेश से, समाजसेवी श्री सुखदेव सिंह कठुआ जिले से, हेडमास्टर श्री हृदानंद मेहर ओडिशा से, सी ए श्री शंकर घनशामदास अहमदनगर से, समाजसेवी श्री मिंटू चंद्र दस वेस्ट बंगाल से, समाजसेवी डॉ. संदीप कटारिया हरियाणा से, मानव अधिकार एवं समाजसेवी डॉ. श्री दिब्यज्योति सैकिया असम से, डॉ. हेमांतर्य बिरादर मानसी क्लिनिक गोवा से, डॉ. गौतम बैनर्जी हेडमास्टर वेस्ट बंगाल, श्रीमती पुष्पांजलि ठाकुर (एजुकेशनल कंसलटेंट एवं करियर काउंसलर कोच) दिल्ली से, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री, सेगी यूनिवर्सिटी मलेशिया, समाजसेवी श्री संकेत संपत खरपुड़े शिरूर ज़िला पुणे से, हेडमास्ट डॉ. सीमांचल पांडा जी, प्रिंसिपल श्रीमती संचिता कुंडू ब्रह्मचारी महाराष्ट्र से, समाजसेवी एवं पर्यावरण एक्टिविस्ट डॉ. अशोक लक्ष्मी साहू महाराष्ट्र से, अध्यापक श्री छबिराम पटेल छत्तीसगढ़ से, एवं प्रिंसिपल श्री संदीप गुण जी जलपाईगुड़ी वेस्ट बंगाल से।
विजयताओ को शुभकामनाएं देते हुए टीम ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की। पुरुस्कार की द्वितीय सूची जल्द ही सांझा की जाएगी। और साथ ही लीडरशिप क्लब ऑफ इंडिया, लीडीफाई इंडिया आर्गेनाइजेशन के संचालक एवं सीईओ पुष्कर मेहता, एवं राष्ट्रीय कन्वेनर डॉ. अविनाश सिंह राठौर एवं राष्ट्रीय लीडीफाई इंडिया अवार्ड टीम ने भी विजाताओ को प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से बधाई दी। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
The post Most Influential Leaders Award Organised by Leadify India appeared first on Leadership Club of India.